मेधावी ओबीसी छात्रों को मिलेगा मुख्यमंत्री पुरस्कार
लखनऊ, । राज्य सरकार यूपी बोर्ड के मेधावी ओबीसी छात्रों के लिए जल्द मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी डिजिटल रूप से कराई जाएगी।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण की कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना से रोजगार पाने वाले या आत्मनिर्भर बनने वाले युवाओं की सूची बनाई जाए। कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना का लाभ अधिक से अधिक बच्चों को मिले इसके लिए बजट का प्रस्ताव भेजा जाए। दिव्यांगजनों के द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाए और उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाए। उन्होंने कहा कि डा. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में दिव्यांगजनों छात्रों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराने पर जोर दिया।
Post a Comment