Header Ads

निरीक्षण में नदारद मिलीं प्रधानाध्यापिका

अजीतमल खंड शिक्षा अधिकारी ने शनिवार सुबह प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया एक स्कूल में प्राका अनुपस्थित मिली। वहीं, सहायक अध्यापक को योग के लिए बने परिसर में फैलो गंदगी को साफ कराने के निर्देश दिए। साथ ही हेड मास्टर की अनुपस्थिति पर खंड शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जताकर स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं।






शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह ने प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका अर्चना गौतम



अनुपस्थित मिली। वहीं विद्यालय में निपुण परीक्षा संबंधी दिए गए आदेश का पालन होते नहीं मिला।




फिर वह प्राथमिक विद्यालय सराय अमिलिया पहुंची जहां हेड मास्टर मेडिकल अवकाश पर मिले सहायक अध्यापक पवन दुबे भी अवकाश पर थे। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से किताब पढ़वाई और पठन-पाठन के बारे में छात्रों से जानकारी की।



खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में प्रधानाध्यापिका अर्चना चौधरी अनुपस्थित मिलीं हैं। पांच दिसंबर को होने वाली परीक्षा की तैयारी भी अधूरी मिली है। प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा है।

कोई टिप्पणी नहीं