कैशलेस चिकित्सा के लिए पंजीकरण कल से
कैशलेस चिकित्सा के लिए पंजीकरण कल से
प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों की कैशलेस चिकित्सा के लिए पंजीकरण 12 से 26 दिसंबर तक वेबसाइट www.basiceducation.up.gov.in पर होंगे।
सचिव शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों-कर्मचारियों को प्रेरित करके पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। विकास खंडों में कैंप लगाकर खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से जागरुकता फैलाने की बात कही गई है। इस योजना से पांच लाख से अधिक परिषदीय शिक्षकों, 1.10 लाख शिक्षामित्रों, तकरीबन 30 हजार अंशकालिक अनुदेशकों और हजारों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों उनके पति/पत्नी, दो बच्चों और आश्रित माता-पिता को पहली बार कैशलेस सामूहिक स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा। पॉलिसी लेने के पहले दिन से हर प्रकार की बीमारी के इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए किसी चिकित्सकीय जांच की जरूरत नहीं होगी। कैशलेश चिकित्सा के लिए सेवारत कर्मचारी की अधिकतम आयु 62 वर्ष और आश्रित माता-पिता की अधिकतम आयु 85 वर्ष होगी। पॉलिसी धारक को कैशलेस कार्ड के आधार पर नेटवर्क अस्पताल में कैशलेस चिकित्सा की सुविधा मिलेगी।
Post a Comment