Header Ads

निकाय चुनाव में ड्यूटी कटवाने को लगी होड़, अब तक आ चुके आठ मामले


रामपुर। निकाय चुुनाव में इस बार भी ड्यूटी कटवाने वालों की होड़ लगना शुरू हो गई है। तरह-तरह की वजह बताते हुए पत्र भिजवाए जा रहे हैं। बीमारियों के साथ ही अन्य वजह बताकर छुट्टी कटवाने की कोशिश की जा रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय रामपुर में अभी तक इस तरह के आठ मामले सामने आ चुके हैं। इसमें लिखित तौर पर एक विभाग के जेई और खंड शिक्षाधिकारी स्वार समेत कई शिक्षकों के पत्र भी आ रहे हैं।





निकाय चुनाव में ड्यूटी कटवाने को लगी होड़, अब तक आ चुके आठ मामले

चुनाव कोई भी हो सरकारी कर्मचारी ड्यूटी से बचने के लिए तमाम कोशिशें करते हैं। दबाव, बीमारी और अन्य जरियों से ड्यूटी से निजात पाने की कोशिश करने लगते हैं। निकाय चुनाव की अभी अधिसूचना भी जारी नहीं हुई कि अब निर्वाचन कार्यालय में ड्यूटी कटवाने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है। सबसे पहले तीन-चार शिक्षकों के पत्र आए जिसमें बताया गया कि बीमारी है और कोई काफी दूर रहता है। एक विभाग के जेई का पत्र आ गया। जिसमें बताया कि उनका तबादला अन्य जगह हो गया है, जिस वजह से वह नहीं आ सकते। इसके लिए उन्होंने लिखित तौर पर भी चिट्ठी दी थी। इसके बाद बुधवार को एक खंड शिक्षाधिकारी का पत्र दोपहर को पहुंचा। जिसमें ड्यूटी कटवाने के लिए पत्र आया। जिसको अभी अधिकारियों ने रख लिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के पत्र लगातार आफिस में आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं