तनाव में प्रधानाध्यापक ने दी जान
कानपुर कल्याणपुर निवासी और प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक ने छोटे भाई की मौत के बाद तनाव में आकर ट्रेन से कटकर जान दे दी।
इंदिरानगर के सर्वपुरम निवासी श्याम सिंह पाल (45) कानपुर देहात के अमरोहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक थे परिवार में पत्नी नीतू के अलाक और दो बच्चे यश और राज है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को शाम करीब पांच बजे वह विद्यालय से घर आए थे। शाम करीब 6:30
बजे पोस्ट ऑफिस की किस्त (आरडी) देने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन नहीं लौटे। इस दौरान उनका फोन भी नहीं उठा पत्नी ने श्याम के मित्र देवेंद्र को
कॉल कर पति को तलाश करने को कहा। काफी खोजबीन बाद परिजन गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे जहां पुलिस ने बया क्रॉसिंग के पास ट्रेन हादसे में एक शख्स की मीत होने की जानकारी दी। परिजनों ने बाइक नंबर के आधार पर उनकी पहचान की।
इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि श्याम सिंह ने रात करीब 8:30 बजे बगिया क्रॉसिंग के पास अपनी बाइक खड़ी कर फर्रुखाबाद की ओर से आ रही मालगाड़ी के आगे लांग लगा दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत
हो गई पत्नी नीतू ने बताया कि 10 माह पहले सड़क हादसे में श्याम सिंह भायल हो गए थे। उनके सिर में गंभीर चोटे आई थीं। अक्सर उन्हें सिर दर्द रहता था। उनका कहना था कि 13 अक्टूबर को छोटे भाई संदीप ने भी गंगा बैराज से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके बाद से यह अत्यधिक मानसिक तनाव में थे कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों ने उनके मानसिक तनाव में होने की बात कही है। तहरीर मिलने पर आगे की कारवाई की जाएगी।
Post a Comment