शिक्षामित्रों की मांगें नहीं मानीं तो होगा आंदोलन
बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की और से शनिवार को सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में बैठक की गई।
कौशल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि 25 दिसंबर से पहले बेसिक शिक्षा मंत्री या सरकार के प्रतिनिधियों में से किसी को शिक्षामित्रों के हित में निर्णय लेना ही होगा, अन्यथा अब यह बैठके आंदोलन का रूप लेंगी। संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा, 25 दिसंबर से पहले आंदोलन का आगाज कर दिया जाएगा। बैठक में शिक्षामित्रों ने दो जनवरी को अपनी मांगो के लिए प्रदेश स्तर पर मांग पत्र सौंपने की बात कही। जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडे, विनीत चौबे, कुंवरसेन गंगवार, अरविंद गंगवार, मोहम्मद यूनुस अंसारी आदि मौजूद रहे। संवाद
Post a Comment