Header Ads

फरवरी में हो सकती हैं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं


यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं फरवरी में हो सकती हैं। बोर्ड ने मई 2022 में जारी शैक्षणिक कैलेंडर में मार्च में परीक्षाएं प्रस्तावित की थीं। हालांकि अगले सत्र की पढ़ाई- लिखाई समय से शुरू करने के उद्देश्य से फरवरी में ही परीक्षाएं कराने की तैयारी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने भी अपना टाइम टेबल जारी कर दिया है। सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रस्तावित हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड पर भी समय से परीक्षा कराने का दबाव बढ़ गया है।


सूत्रों के अनुसार यूपी बोर्ड ने परीक्षा की समय सारिणी मंजूरी के लिए शासन को भेज दी है। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। 2023 की परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 3116485 (1698023 बालक व 1418462 बालिका) जबकि इंटरमीडिएट में 2750913 (1531571 बालक व 1219342 बालिका) पंजीकृत हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीख 21 जनवरी से घोषित कर दी गई है जो कि फरवरी में होनी थी।

कोई टिप्पणी नहीं