Header Ads

तोहफा: नए साल पर मिली 148 आईएएस आईपीएस को प्रोन्नति


लखनऊ। प्रदेश सरकार ने नए साल पर 101 आईएएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। 1998 बैच के छह आईएएस प्रमुख सचिव और वर्ष 2007 बैच के आठ अफसर सचिव बनाए गए हैं। दो अफसरों के प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। विशेष सचिव नियुक्ति धनंजय शुक्ला ने शनिवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। शासन ने 47 आईपीएस अफसरों को भी प्रोन्नत करने का आदेश दिया है।

1998 बैच के आईएएस अफसरों में आलोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पंधारी यादव, अजय चौहान और नीना शर्मा को सुपर टाइम वेतनमान 182200-224100 दिया गया। इन्हें अब प्रमुख सचिव के पद पर तैनाती दी जाएगी।

कई आईएएस को मिला सेलेक्शन ग्रेड
वर्ष 2007 बैच के सुहास एलवाई, चैत्रा वी, डा. मुथुकुमारस्वामी बी, प्रभु नारायण सिंह, अभय और डा. आदर्श को वेतनमान 144200 से 218200 दिया गया है। ये अफसर सचिव और मंडलायुक्त के पद पर तैनाती पाएंगे। इसी बैच की शीतल वर्मा, आलोक तिवारी को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।

वर्ष 2010 बैच के आईएएस अफसरों आशुतोष निरंजन, कुमार प्रशांत, नेहा शर्मा, मोनिका रानी, शंभू कुमार, योगेश कुमार, सुजीत कुमार, नितीश कुमार, संदीप कौर, दुर्गा शक्ति नागपाल, रवींद्र कुमार प्रथम, इंद्र विक्रम सिंह, नरेंद्र प्रसाद पांडेय, सुरेंद्र राम, ओम प्रकाश आर्य, कृण कुमार और सुधा वर्मा को सेलेक्शन ग्रेड 123100 से 215900 रुपये दिए गए हैं। इसी बैच के के. बालाजी को प्रोफार्म प्रोन्नति दी गई है।

वर्ष 2014 बैच के आईएएस अफसरों में नेहा जैन, मनीष बंसल, मेधा रूपम, राहुल पांडेय, ईशा दुहन, अवनीश कुमार राय, अक्षय त्रिपाठी, रवि रंजन, अभिषेक आनंद, गरिमा यादव, जयशंकर दुबे, आशुतोष कुमार द्विवेदी, मनोज कुमार राय, निधि श्रीवास्तव, खेमपाल सिंह, सुनील कुमार चौधरी और संतोष कुमार शर्मा को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान दिया गया है। 2019 बैच के जुनैद अहमद, गुंजन द्विवेदी, दीक्षा जैन, अनुराज जैन, हिमांशु नागपाल, सौम्या गुरुरानी, अंकुर कौशिक, अमृतपाल कौर, लक्ष्मी एन, सूरज पटेल, सान्या छाबड़ा, मनीष मीणा, पूजा यादव, प्रशांत नागर, सुमित यादव और प्रनत ऐश्वर्य को वरिष्ठ समय वेतनमान दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं