Header Ads

शिक्षक महीने की 21 से 23 तारीख तक ही लॉक कर सकेंगे उपस्थिति


झांसी। शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल पर अपनी उपस्थिति लॉक करने के लिए अब पांच नहीं सिर्फ तीन दिन ही मिलेंगे। मानव संपदा पोर्टल के पेरोल मॉड्यूल की समयावधि में परिषद द्वारा बदलाव किया गया है। अब से हर महीने की 21 से 23 तारीख में ही शिक्षक अपनी उपस्थिति लॉक कर सकते हैं।


बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित स्कूलों के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के वेतन भुगतान मानव संपदा पोर्टल के पेरोल मॉड्यूल के अनुसार किया जाता है। जिसमें विद्यालय स्तर पर उपस्थिति लॉक करने के लिए पांच दिन का समय मिलता था, जिसको सिर्फ तीन दिन कर दिया गया है। वहीं विकासखंड स्तर पर उपस्थिति को लॉक कर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को भेजने के लिए पहले 3 दिन का समय था, जो कि सिर्फ दो दिन कर दिया गया है। वहीं वित्त एवं लेखाधिकारी स्तर पर इसको स्वीकृत करने की समयावधि तीन दिन कर दी गई है। महीने की 26 से 29 तारीख तक इसको स्वीकृत कर वेतन निर्गत के लिए आगे भेजा जाएगा।



स्तर पूर्व निर्धारित समयावधि नई समयावधि
विद्यालय हर माह दिनांक 21 से 25 तक दिनांक 21 से 23 तक
विकासखंड हर माह दिनांक 26 से 28 तक दिनांक 24 से 25 तक
वित्त एवं लेखाधिकारी हर माह दिनांक 29 से दिनांक 26 से 29 तक

कोई टिप्पणी नहीं