विशेषज्ञ चिकित्सकों के 2382 पद, आवेदन आए महज 2129: आवेदकों की संख्या कम होने के कारण अब नहीं कराई जाएगी स्क्रीनिंग परीक्षा
। एक तरफ शिक्षक समेत अन्य भर्तियों को लेकर बेरोजगार आए दिन आंदोलन करते रहते हैं तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसी भर्ती भी है जिसके लिए दावेदार नहीं मिल रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों के 2382 पदों पर सीधी भर्ती के लिए महज 2129 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पांच दिसंबर से पांच जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे।
आवेदकों की संख्या कम होने के कारण अब स्क्रीनिंग परीक्षा नहीं होगी। आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों से 25 जनवरी की शाम पांच बजे तक ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी डाक से या स्वयं आयोग कार्यालय पर उपस्थित होकर आवेदन दे सकते हैं। परंपरागत ऑफलाइन आवेदन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदनों से ही साफ है कि 253 पद रिक्त रह जाएंगे। गौरतलब है कि विशेष चिकित्साकों के इन 2382 पदों की भर्ती में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर में नाराजगी जताई थी। जिसके बाद आनन-फानन में पांच दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हो रहा है। चिकित्सकों की अधिकांश भर्ती में पूरे पद नहीं भर पाते।
जनरल फिजिशियन के सर्वाधिक 488 पद
विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती में सर्वाधिक 488 पद जनरल फिजिशियन के हैं। एनेस्थेटिस्ट के 476, पीडियाट्रिशियन के 418, जनरल सर्जन के 401 और गायनोकोलॉजिस्ट के 346 पद शामिल हैं। रेडियोलॉजिस्ट 68, पौथोलॉजिस्ट छह, ऑफ्थोमोलॉजिस्ट पांच, आर्थोपेडिशियन दो, ईएनटी स्पेशियलिस्ट 29, डर्मेटोलॉजिस्ट 46, साइकियाट्रिस्ट 32, माइक्रोबायोलॉजिस्ट आठ, फॉरेंसिक स्पेशियलिस्ट 52 और पब्लिक हेल्थ स्पेशियलिस्ट के पांच पदों पर भर्ती होनी है।
कांस्टेबल जीडी परीक्षा 31749 ने छोड़ी
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, एनआईए और एसएसएफ में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (जीडी) व असम राइफल्स में राइफलमैन जनरल ड्यूटी (जीडी) भर्ती 2022 के लिए टियर-वन की ऑनलाइन परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में निर्धारित 77 केंद्रों पर पहले दिन पंजीकृत 99020 अभ्यर्थियों में से 67271 (67.94 प्रतिशत) उपस्थित रहे जबकि 31749 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा 13 फरवरी तक सुबह नौ से दस, 1145 से 1245, 230 से 330 व 515 से 615 बजे तक कराई जाएगी।
Post a Comment