Header Ads

30 हजार स्कूलों के दिन बहुरेंगे, 717 करोड़ मंजूर


प्रदेश के सबसे पुराने 30 हजार प्राइमरी स्कूलों के दिन बहुरेंगे। यहां मूलभूत सुविधाएं जुटाने के लिए न तो बजट की कमी होगी और न ही ऑपरेशन कायाकल्प के तहत दूसरे विभागों का मुंह देखना होगा। केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत इसके लिए 717 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। पूरे देश से ऐसे 2 लाख स्कूलों को चुना गया है ।


यूपी के सबसे ज्यादा स्कूलों को इसमें शामिल किया गया है। वहीं बिहार व महाराष्ट्र के 25-25 हजार स्कूलों को चुना गया है। महानिदेशक विजय किरन आनंद ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए कहा है कि यू डायस पर दर्ज सबसे पुराने निर्माण वर्ष वाले स्कूलों को चुना गया है, जहां नामांकन अधिकतम हो। अधिक बालिका वाले स्कूलों को वरीयता दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं