Header Ads

इंस्पायर अवार्ड में प्रदेश से 901 बाल वैज्ञानिक चयनित


लखनऊ : केन्द्र सरकार के इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2022-23 का रविवार को परिणाम जारी हुआ जिसमें लखनऊ के 104 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है। प्रदेश से 901 बच्चे चयनित हुए।






जेडी कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी में लखनऊ मण्डल से 174 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल चुने गए हैं।


लखनऊ में 104, हरदोई में 32, सीतापुर में 18, उन्नाव से 10, लखीमपुरखीरी से सात व रायबरेली से तीन बच्चों के मॉडल चुने गए हैं। केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग प्रत्येक छात्र को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 10 हजार देगी। जेडी सुरेन्द्र तिवारी, डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं