Header Ads

सीएम ने ली चुटकी, कहा- सीएमएस प्रबंधक देते हैं छात्रों को तनाव


यूपी सैनिक स्कूल में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) प्रबंधन पर चुटकी ली। कहा कि अक्सर अभिभावक और विद्यालयों में जगदीश गांधी जैसे प्रबंधक छात्र-छात्राओं पर इतना दबाव बनाते हैं कि वे तनाव से मुक्त नहीं हो पाते हैं।



ऐसी स्थितियों में विद्यार्थी तनाव में आकर परीक्षा में बहुत हतोत्साहित हो जाते हैं। तनाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करनी है। परीक्षा को कैसे एक रूटीन वर्क के रूप में लें इस पर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को तनावमुक्त होकर परीक्षा देनी चाहिए। वहीं, सीएमएस प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने कहा कि उनके यहां तनावमुक्त वातावरण में शिक्षा दी जाती है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। बच्चे तनाव में न रहे इसका पूरा ध्यान रखा जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं