पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गरजे कर्मचारी
पट्टी पेंशन बचाओ मंच के प्रयासों से पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अब किसी एक राज्य तक सीमित न होकर अखिल भारतीय स्तर का विषय बन गया है। सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश से प्रारंभ हुआ ओपीएस बहाली आंदोलन विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र का मुख्य एजेंडा बन गया है। यह बातें ब्लॉक सभागार में आयोजित पेंशन वंचितों की मीटिंग में अटेवा पदाधिकारियों ने व्यक्त किया।
अटेवा मंडल महामंत्री डॉ. विनोद त्रिपाठी ने पेंशन वंचितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग दिनोंदिन जोर पकड़ रहा है।
पार्वती विश्वकर्मा के अनुसार आर्थिक उदारीकरण से प्रेरित होकर वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में ओपीएस को खत्म कर जनवरी, 2004 से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को लागू किया गया था। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुशील ने किया।
Post a Comment