Header Ads

सहूलियत : सुप्रीम कोर्ट के फैसले डिजिटल होंगे


उच्चतम न्यायालय के फैसलों को डिजिटल रूप से पढ़ा जा सकेगा। इस परियोजना की शुरूआत सोमवार से की जाएगी। इससे कानून के छात्रों, वकीलों और आम लोगों को शीर्ष अदालत के फैसलों की आधिकारिक रिपोर्ट तक मुफ्त पहुंच उपलब्ध हो सकेगी।


अधिकारियों के मुताबिक, इस परियोजना को 'इलेक्ट्रॉनिक सुप्रीम कोर्ट रिपोट्र्स' नाम दिया गया है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के निर्देश पर यह परियोजना शुरू की जा रही है। न्यायाधीशों के पुस्तकालय और संपादकीय अनुभाग के अधिकारियों की एक टीम नें 15 दिनों के भीतर 34,013 फैसलों को डिजिटल किया है।

कोई टिप्पणी नहीं