Header Ads

यूपी बोर्ड: परीक्षा से पहले सीसीटीवी कैमरों की होगी जांच




डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापकों से मांगी सीसीटीवी कैमरे की आईडी, पासवर्ड

प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा में कंट्रोल रूम से केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच होगी। इसके लिए केंद्र व्यवस्थापकों से पासवर्ड मांगे गए हैं। जांच के दौरान यदि सीसीटीवी कैमरे चलते नहीं मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापकों से इसके लिए सीसीटीवी कैमरे का आईडी व पासवर्ड मांगा है।





बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 218 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल एक लाख नौ हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल व इंटर की प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 से 21 जनवरी तक होंगी।



इसके बाद प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू हो जाएगी। 16 फरवरी से बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। बोर्ड परीक्षा के पहले ही अफसरों द्वारा परीक्षा केंद्रों की भी व्यवस्थाएं पुख्ता की जाएंगी। ऐसे में सीसीटीवी कैमरे, वैकल्पिक बिजली व्यवस्था के साथ ही अन्य संसाधनों की पड़ताल की जाएगी।





परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल करने के लिए अफसरों ने केंद्र व्यवस्थापकों से सीसीटीवी कैमरे का आईडी व पासवर्ड उपलब्ध कराने को कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं