Header Ads

एक चोटी बनाने पर स्कूल में छात्राओं के बाल काटे


बीसलपुर (पीलीभीत ) । नगर के बालाजी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ने शुक्रवार को अनुशासन के नाम पर दो छात्राओं के बाल काट दिए। आरोप है कि दोनों छात्राएं एक चोटी करके कॉलेज आई थीं। अभिभावकों की तहरीर पर कॉलेज पहुंची पुलिस ने देर शाम दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। प्रधानाचार्य ने बाल काटने से इन्कार किया है। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा है।



वह कक्षा 11 में पढ़ने वाली अपनी सहेली के साथ स्कूल गई थी। दोनों छात्राएं जल्दबाजी में एक चोटी किए ही कॉलेज चलीं गईं। प्रधानाचार्य अर्चना चौहान ने सुबह लगभग 10 बजे दोनों छात्राओं के एक चोटी में देखा तो कारण पूछा। छात्राओं ने अपनी गलती मान ली और बताया कि जल्दबाजी में दूसरी चोटी नहीं कर सकीं। भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन भी दिया। प्रधानाचार्य छात्राओं के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने दोनों के बाल कैंची से काट दिए। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने बाल न काटने के लिए प्रधानाचार्य के सामने गिड़गिड़ाया भी लेकिन वह नहीं पसीजीं।

कोई टिप्पणी नहीं