Header Ads

गायब शिक्षक की ज्वाइनिंग कराने का आरोप, शिकायत


इटावा। चार माह से गायब शिक्षक की मनमानी ढंग से ज्वाइनिंग कराने का तत्कालीन बीएसए पर आरोप लगाया गया है। कर्तव्य एवं जन अधिकार (आंदोलन के सदस्यों ने शनिवार को बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गौड़ को दिया। इसमें बताया कि बढ़पुरा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कांकरपुर में मृतक आश्रित में 1988 में एक व्यक्ति को तैनाती दी गई थी तब वह व्यक्ति सिर्फ इंटर पास था। नियमानुसार उन्हें बीटीसी करने के लिए समय दिया गया था, लेकिन उन्होंने बीटीसी नहीं की। आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की








मिलीभगत से 1999 में उक्त व्यक्ति को विज्ञान के कोटे से पदोन्नति भी दे दी गई उस समय डीएम से अन्य शिक्षकों के शिकायत करने पर पदावनत कर दिया था। बीएसए उन्हें चार साल तक बढ़ी हुई तनख्वाह देते रहे।



कुछ शिक्षकों की शिकायत पर बीएसए ने कार्रवाई के नाम पर बढ़ी हुई धनराशि को राजकोष को लौटाने का आदेश दिया था।शिक्षक का तबादला सैफई के हरचंदपुर विद्यालय कर दिया गया। यहां से आरोपी शिक्षक करीब 100 दिनों से किसी को बिना सूचना दिए गायब रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं