पॉलीटेक्निक : परीक्षाओं का संभावित कार्यक्रम जारी
लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें विषम सेमेस्टर परीक्षा, विशेष बैक पेपर परीक्षा व मल्टी प्वाइंट क्रेडिट सिस्टम परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है।
सचिव एफआर खान ने बताया कि विषम सेमेस्टर परीक्षा व विशेष बैक पेपर परीक्षा जनवरी 2023 का संशोधित व संभावित परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। यदि इस संबंध में किसी को कोई आपत्ति हो तो
अनिवार्य रूप से 10 जनवरी से पहले परिषद कार्यालय के अनुभाग 4 की ईमेल आईडी anub- hag4bte@gmail.com पर सूचित करें। यदि 10 जनवरी तक कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होगी तो परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम मान लिया जाएगा। वहीं, यदि किसी संस्था में कोई ऐसा विशेष बैक पेपर का छात्र हो, जिसका थ्योरी विषय, विशेष बैक पेपर की संभावित स्कीम में दर्शाया न गया हो, वह भी संपूर्ण विवरण संग ईमेल के माध्यम से 10 जनवरी तक सूचित कर दे। 10 जनवरी के बाद परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव संभव नहीं होगा।
Post a Comment