Header Ads

मानव संपदा पोर्टल की बड़ी अपडेट, पेरोल के सम्बन्ध में आई यह सूचना



मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन प्रारंभ हो गया है। अवकाश आवेदन सहित समस्त कार्य अब किए जा सकते हैं।

1️⃣पेरोल के लिए विद्यालयों से अटेंडेंस लॉक करना शेष था जिन्हें *आज दोपहर 12:00 बजे से रात 10:00 बजे तक* अटेंडेंस लॉक करना होगा।

2️⃣ उसके बाद दिनांक *4 और 5 जनवरी को बीआरसी स्तर से* वेरिएशन बनाकर AO ऑफिस को भेजा जाना होगा।

3️⃣ दिनांक *6 जनवरी से वित्त लेखा अधिकारी स्तर से* ट्रांजैक्शन फाइल जनरेट कर ट्रेजरी को वेतन भुगतान हेतु भेजी जा सकेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं