गुरुजी को जीपीएफ एडवांस, वेतन के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर
परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को अब अपने सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) खाते से एडवांस लेने और प्रोन्नत वेतनमान पाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अभी कार्यालयों में बाबू फाइलें दबाकर उन्हें बेवजह दौड़ाते हैं। कई बार शिक्षकों से वसूली की शिकायतें भी सामने आती हैं। ऐसे में अब मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से यह पूरी व्यवस्था आनलाइन की जा रही है। पोर्टल पर अनुरोध आधारित सेवा टैब की जल्द शुरुआत होगी। सभी पांच लाख शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा।
मानव संपदा पोर्टल पर अनुरोध आधारित सर्विस टैब के माध्यम से शिक्षकों को जीपीएफ से अग्रिम भुगतान, अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जाने, चयन व प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति, नवीन वेतन भुगतान, मानव संपदा पोर्टल पर संशोधन वेतन विसंगति संबंधित कार्य और अधिष्ठान संबंधित अन्य मांग की सुविधा दी जाएगी। ये आठ तरह की सुविधाएं शिक्षकों को जल्द मिलेंगी। फिलहाल शिक्षक अपने विद्यालय में तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करा सकें और उन्हें अपनी सेवा से जुड़े कार्यों के लिए कार्यालय की परिक्रमा न करनी पड़े, इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है। यही नहीं शिक्षकों के खिलाफ शिकायतें मिलने पर उन्हें आनलाइन ही नोटिस जारी किया जाएगा, शिक्षक उसका जवाब भी आनलाइन ही देंगे। कई बार शिक्षकों को जानबूझकर नोटिस देकर परेशान किया जाता है। उन्हें समय पर नोटिस देने और उसका जवाब लेने के दौरान परेशान भी किया जाता है। अब ऐसा नहीं होगा। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद द्वारा शिक्षकों को अधिक से अधिक आनलाइन सुविधाएं देने पर जोर दिया जा रहा है।
Post a Comment