Header Ads

यूपी में कल से दो दिन बारिश की संभावना



लखनऊ। मौसम विभाग ने आगामी सोमवार व मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बदली-बारिश का अनुमान जताया है। मौसम में यह बदलाव अफगानिस्तान और आसपास के इलाकों में विकसित पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से आएगा।

शु्क्रवार की दोपहर व शाम को राज्य के कई इलाकों में कहीं सामान्य बारिश हुई तो कहीं छिटपुट बौछारें पड़ीं। इस बारिश की वजह से शनिवार को दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। शुक्रवार की रात प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान मुजफ्फरनगर रहा। गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर व लखनऊ मण्डलों में भी शुक्रवार की रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। बारिश के बाद सर्दी से राहत की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं