Header Ads

बीएड प्रवेश परीक्षा के फार्म 10 मार्च तक भरे जाएंगे


बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के फार्म 10 फरवरी से भरने शुरू हो गए हैं और 10 मार्च तक भरे जाएंगे। इस बार परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी करा रहा है।


परीक्षा में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के छात्र शामिल होते हैं। छात्रों को परीक्षा की जानकारी मिल सके, इसके लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव और राज्य नोडल अधिकारी विनय कुमार सिंह ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. राजीव कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन 10 फरवरी से भरे जा रहे हैं और अंतिम तिथि 10 मार्च है। ऐसे में विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में पढ़ने वाले स्नातक अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के छात्रों को बीएड प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जागरूक करें, ताकि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अधिक से अधिक छात्र शामिल हो सकें।

इससे पूर्व के सत्र की बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने किया था। परीक्षा में 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। नवंबर तक बीएड में प्रवेश हुए थे और कुछ महीने पूर्व ही सत्र शुरू हुआ है। हालांकि इस बार परीक्षा का आयोजन पहले ही कराया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं