Header Ads

यूपी बोर्ड : हिन्दी की परीक्षा में 14 सॉल्वर पकड़े


यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं गुरुवार से प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुरू हुई। दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे पूर्वांचल से 11, मथुरा, लखनऊ और बुलंदशहर में एक-एक कुल 14 सॉल्वर (छद्म परीक्षार्थी) पकड़े गए। इनके खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।


परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने के आरोप में गाजीपुर के ही नंदन इंटर कॉलेज विशुनपुरा के प्रधानाचार्य (केंद्र व्यवस्थापक) योगेन्द्र यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं हाईस्कूल में सात बालक व एक बालिका जबकि इंटर में एक बालक को अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़ा गया।

लखनऊ में 6590 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी

लखनऊ। यूपी बोर्ड के आदर्श कारागार समेत लखनऊ में बने 127 परीक्षा केन्द्रों के 6590 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। 10 वीं और 12 वीं में 103848 पंजीकृत हैं। इसमें 97258 बच्चों ने परीक्षा दी है। डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय बताया कि हाईस्कूल में यूपी बोर्ड परीक्षा में 54907 बच्चों का पंजीकरण है। इनमें से 51628 उपस्थित हुए। 3279 ने परीक्षा नहीं दी। जबकि इंटरमीडिएट में 48941 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें से 45630 ने परीक्षा दी। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के पहले दिन यूपी में चार लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी

कोई टिप्पणी नहीं