Header Ads

पीएम श्री योजना के तहत 24 करोड़ रुपये की लागत से 12 परिषदीय विद्यालय बनेंगे आधुनिक

बागपत। जिले के 12 परिषदीय विद्यालयों की काया बदल जाएगी। पीएम श्री योजना के तहत प्रत्येक विद्यालय पर दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन विद्यालयों में कंप्यूटर, गणित व विज्ञान के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं और पुस्तकालय बनाए जाएंगे। इसके अलावा विद्यालय भवन में सौर ऊर्जा के उपकरण के साथ-साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग का इंतजाम भी किया जाएगा।



परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को जल्द ही अब निजी विद्यालयों जैसी सुविधाएं मिलने की तैयारी शासन स्तर से शुरू की दी गई है। जिले में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं को यह सुविधा मिलेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कृति ने बताया कि जिले के 12 परिषदीय विद्यालयों का चयन प्राइम मिनिस्टर स्कूल फार राइजिंग इंडिया योजना के तहत किया गया है। प्रत्येक विद्यालय को दो करोड़ रुपये की धनराशि जारी होगी। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट, सौर ऊर्जा के उपकरण, ठोस व द्रव्य अपशिष्ट समेत जैविक खेती, प्लास्टिक मुक्त आदि को विकसित किया जाएगा। इन विद्यालयों में तमाम आधुनिक अवस्थापना सुविधाओं से लैस कंप्यूटर, साइंस व गणित की लैब व समृद्ध व सुसज्जित पुस्तकालय बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में अपनाई जाने वाली चाइल्ड पैडागाजी आधुनिक रूप से प्रयोगात्मक, सामेकित, खेल, खोज, जिज्ञासा व चर्चा पर आधारित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं