Header Ads

प्राविधिक सहायक के 3446 पद भरें


लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्रुप सी कृषि प्राविधिक सहायक के 3446 पदों पर जल्द भर्तियां करने जा रहा है। इन भर्तियों में पुराने 906 पदों पर पुराने आवेदकों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) से छूट देते हुए मौका दिया जाएगा। आयोग इसके लिए जल्द आवेदन लेने की तैयारी कर रहा है।


आयोग ने अक्तूबर 2013 में ग्रुप सी के 6628 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा था। इसमें कृषि प्राविधिक सहायक के 906 पद भी शामिल थे। अन्य पदों पर भर्तियों के बाद कृषि विभाग ने नियुक्ति दे दी, लेकिन इन 906 पदों पर चयनितों को नियुक्ति नहीं दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने नई भर्तियों में आवेदन और आयु सीमा में छूट का निर्देश राज्य सरकार को दिया था। ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती का अधिकार आयोग के पास है। आयोग पीईटी में छूट देकर आवेदन का मौका देगा.

कोई टिप्पणी नहीं