Header Ads

बेसिक शिक्षा परिषद ने 68500 सीनियरिटी प्रकरण में याचिका 9410 /2022 दिनेश सिंह बनाम बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश को खंडपीठ में दी चुनौती


बेसिक शिक्षा परिषद ने 68500 सीनियरिटी प्रकरण में याचिका 9410 /2022 दिनेश सिंह बनाम बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश को खंडपीठ में दी चुनौती


खंडपीठ में भी एकल बेंच की तरह जीतेंगे सीनियरिटी प्रकरण: विकास विकल

*नमस्कार साथियों* 🙏🏽



*अत्यंत महत्वपूर्ण एवम् आवश्यक*#

*सीनियरिटी प्रकरण*



टीम ने आप सभी साथियों के सहयोग एवं श्री अशोक खरे ,श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव ,श्री प्रभाकर अवस्थी एवम् श्री ओपीएस राठौर जैसे वरिष्ठ अधिवक्ताओं के पैनल की बदौलत अपने समस्त जिला आवंटन पीड़ित साथियों के लिए सीनियरिटी प्रकरण 9410/2022 दिनेश सिंह बनाम बेसिक शिक्षा परिषद में जीत दर्ज की थी ताकि आने वाले समय में हम सब की वरिष्ठता बहाल हो सके एवं स्थानांतरण से लेकर प्रमोशन में उसका उसका लाभ सभी जिला आवंटन पीड़ित साथियों को मिले !



*लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद को अपनी हार मंजूर नहीं हुई एवं उसने सीनियरिटी आदेश के खिलाफ डबल* *बेंच में स्पेशल अपील दाखिल कर दी है जिसका नोटिस आज हमारे अधिवक्ताओं को प्राप्त हुआ* है !





सीनियरिटी हमारा हक है जिसे हम लेकर रहेंगे !

चाहे उसके लिए किसी हद तक जाना पड़े !

परिषद की अपील के खिलाफ डबल बेंच में टीम द्वारा पुनः सीनियर अधिवक्ताओं का पैनल खड़ा किया जाएगा एवम् परिषद द्वारा याचिका 9410/2022 दिनेश सिंह आदेश पर किए जा रहे स्टे के प्रयास को निष्फल किया जाएगा!



इसलिए सभी साथी डबल बेंच में परिषद की इस अपील के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार रहें !





साथ ही निश्चित रहे कि

आपकी सिनियोरिटी टीम की जिम्मेदारी है !

जिसे हर हाल में प्राप्त किया जाएगा।



अपने जिला आवंटन पीड़ित साथियों की वरिष्ठता जिस प्रकार सिंगल बेंच से जीत दर्ज करके बहाल कराई गई है उसी प्रकार डबल बेंच से भी बहाल कराई जाएगी!





जिला आवंटन पीड़ित

*विकास विकल & टीम*



विकास विकल

अमित शेखर भारद्वाज

कोई टिप्पणी नहीं