Header Ads

स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र दोनों मिले बंद


मैनपुरी,परिषदीय स्कूलों में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल जानने चिकित्सकों की टीम निकली तो इंदरपुर प्राथमिक विद्यालय में ताला लटका मिला। यहां न तो कोई स्टाफ मौजूद था और न ही कोई विद्यार्थी। टीम ने मौके पर ही खंड शिक्षाधिकारी को बुलाया तो बीईओ ने तैनात स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब किया है।

बुधवार को सीएचसी पर तैनात चिकित्सक डा. शरद यादव, डा. गौरव गुप्ता, डा. अजय सोलंकी परिषदीय स्कूलों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण करने निकले। दोपहर 1.30 बजे चिकित्सकों की यह टीम प्राथमिक विद्यालय इंदरपुर पहुंची तो स्कूल में ताला लटका हुआ था। इसकी जानकारी बीईओ सुनील दुबे को दी। मौके पर पहुंचे बीईओ ने जांच की और ताला लटका मिलने पर सहायक अध्यापक कल्पना, शिक्षामित्र कल्पना चौहान और रुचि से स्पष्टीकरण मांगा है। मामले के संबंध में बीएसए को भी अवगत कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं