बीएसए को निरीक्षण के दौरान स्कूलों में उपस्थिति मिली कम
पीलीभीत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने पूरनपुर तहसील क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर बीएसए ने नाराजगी जताई। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी को चेतावनी जारी की गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरनपुर क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल खासपुर, प्राथमिक विद्यालय कलीनगर नंबर एक, प्राथमिक विद्यालय चितरपुर, कंपोजिट स्कूल फुलहर, उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोटांडा आदि का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालयों में उपस्थिति कम पाए जाने पर बीएसए द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापक के साथ सभी को दोषी मानते हुए वेतन अवरुद्ध करने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को भी चेतावनी जारी की गई। एक सप्ताह में सुधार न होने पर वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने छात्र उपस्थिति एवं शिक्षा गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। बीएसए ने निरीक्षण के दौरान बच्चों से सवाल पूछकर शैक्षिक स्तर को परखने का काम किया। इस निरीक्षण से स्कूलों में हड़कंप मचा रहा।
Post a Comment