Header Ads

इंटर में गणित से दोगुने छात्र देंगे जीव विज्ञान की परीक्षा


प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। यूपी बोर्ड के छात्र इंजीनियरिंग से अधिक मेडिकल के क्षेत्र में अपना कॅरियर संवारने की चाहत रखते हैं। विषय के प्रति छात्र-छात्राओं के रुझान में इस तथ्य को देखा जा सकता है। 16 फरवरी से शुरू होने जा रही इंटरमीडिएट परीक्षा में गणित से दोगुने परीक्षार्थी जीव विज्ञान विषय के हैं।


2023 की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 27,50,913 छात्र - छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें से 4,99,484 विद्यार्थियों ने गणित जबकि दोगुने से
अधिक 10,84,932 ने जीव विज्ञान विषय लिया है। रोचक बात है कि 12वीं में संस्कृत से 18 गुना से भी अधिक विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय को चुना है।



कोई टिप्पणी नहीं