Header Ads

हस्ताक्षर कर अनुपस्थित रहने वाला अध्यापक निलंबित


सिद्धार्थनगर। इटवा ब्लॉक के संविलियन विद्यालयकोटखास में तैनात सहायक अध्यापक पंकज मणि त्रिपाठी को हस्ताक्षर कर अनुपस्थित रहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बीईओ इटवा के रिपोर्ट के आधार पर 10 आरोपों के मामले में अध्यापक पर कार्रवाई की है।बीईओ इटवा ने जांच रिपोर्ट में बताया था कि संविलियन विद्यालय कोटखास में तैनात सहायक अध्यापक पंकज मणि त्रिपाठी 26 जनवरी से आठ फरवरी 2023 तक बिना सूचना अनुपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय में हस्ताक्षर करने के बाद नियमित अनुपस्थित रहने, दूसरा निजी विद्यालय संचालित करने, पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने समेत 10 आरोप लगाए थे।


बीएसए ने अध्यापक पंकज मणि त्रिपाठी को निलंबित करते हुए जीवन निर्वाह के लिए आधा वेतन देते हुए इटवा ब्लॉक के ही अध्यापक विहीन प्राथमिक विद्यालय पदमपुर में संबद्ध कर दिया है। बीएसए ने बीईओ डुमरियागंज को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए बीईओ इटवा को संबंधित अध्यापक के विरूद्ध आरोप पत्र तैयार कर एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं