बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यालयों पर पहुंचा प्रवेश पत्र
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है। यूपी बोर्ड की ओर से सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भेज दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्रवेश पत्रों को संबंधित स्कूलों को भेज दिया गया है। डीआओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को शीघ्र ही प्रवेश पत्र वितरित कर सूचनाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में यूपी बोर्ड के 80 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर 50951 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 28781 और इंटर के 22170 परीक्षार्थी है। परीक्षा की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे शिक्षा विभाग तैयारी तेज करने में जुटा है। डीआईओएस कार्यालय से सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र संबंधित स्कूलों को भेजवा दिया गया है। डीआईओएस ने संबंधित प्रधानाचार्यों को जल्द से जल्द प्रवेश पत्रों का वितरित कर सूचनाएं मुहैया कराने का आदेश दिया है। परीक्षा केेंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर आदि को चालू हालत में रखने का कहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र यादव ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र उनके स्कूलों को भेजवा दिया गया है। यूपी बोर्ड के आदेशानुसार परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है।
Post a Comment