NPS से निकासी और एन्यूटी के लिए KYC जरूरी
इस तरह होगी प्रक्रिया
● सीआरए सिस्टम में लॉग इन करके ऑनलाइन निकासी अनुरोध शुरू कर सकेंगे
● ई-साइन/ओटीपी का प्रमाणीकरण करना होगा
● इस दौरान पता, बैंक विवरण, नॉमिनी का विवरण एनपीएस खाते से स्वत लिए जाएंगे
● जरूरी केवाईसी दस्तावेज अपलोड करने होंगे
नई दिल्ली : पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ने एनपीएस से निकासी और एन्यूटी के लिए केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। नया नियम एक अप्रैल से लागू हो जाएगा। इसके तहत कई दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
पीएफआरडीए ने जारी परिपत्र में कहा है कि इससे एनपीएस के सदस्यों को परेशानी कम होगी और निकासी और एन्यूटी के समय में लगने वाले समय की भी बचत होगी। नियामक ने कहा है कि इसके तहत एनपीएस के निवेशकों और संबंधित नोडल कार्यालयों को अपनी तरफ से जरूरी दस्तावेज अपलोड करके आगे की कार्रवाई करनी होगी।
नियामक ने कहा है कि इसमें सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करना है और इसके लिए भौतिक रूप से दस्तावेज जमा करने की कोई जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में एनपीएस से निकासी और एन्यूटी लेने में कई माह का समय लग जाता है।
अभी क्या है स्थितिमौजूदा समय में सेवानिवृत्ति के बाद एनपीएस के निकासी प्रक्रिया में करीब एक माह का समय लग जाता है। वहीं एन्यूटी लेने और उसके बदले पेंशन लेने की पूरी प्रक्रिया में दो से तीन माह का समय लग जाता है।
नए नियम से दोनों प्रक्रिया एक साथ पूरी हो जाएगी। इससे एनपीएसधारकों को ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी
Post a Comment