Union Budget 2023 LIVE: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे पेश से करेंगी बजट, लाइव अपडेट के लिए इसी पोस्ट को रिफ्रेश करते रहें
Union Budget 2023 LIVE: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे पेश से करेंगी बजट, लाइव अपडेट के लिए इसी पोस्ट को रिफ्रेश करते रहें
🔴LIVE TV: देश का आम बजट LIVE In Hindi | Union Budget 2023 LIVE Updates | Nirmala Sitharaman👇
Budget 2023 Live Updates:- 👇
⏰️अब ऐसी होगी नई टैक्स स्लैब
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
आय टैक्स%
0 से तीन लाख 0 फीसदी
3 से 6 लाख 5 फीसदी
6 से 9 लाख 10 फीसदी
9 से 12 लाख 15 फीसदी
12 से 15 लाख 20 फीसदी
15 लाख से ज्यादा 30 फीसदी
⏰️12:22
टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. अभी यह सीमा 5 लाख रुपए थी.
12:21 PM (एक मिनट पहले)
किसानों के लिए वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कृषि क्षेत्र के लिए तमाम बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा. यहां जानें किसानों के लिए और क्या हुए ऐलान.
पीएम मत्स्य संपदा योजना, कृषि वर्धक नीति...किसानों के लिए वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान
⏰️12:20 PM (2 मिनट पहले)
एकलव्य स्कूलों में होंगी 38 हजार से ज्यादा भर्तियां
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
आगामी 3 वर्षों में केंद्र सरकार 3.5 लाख आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय शुरू करेगी. बता दें कि अब तक देश भर में कुल 689 ईएमआरएस मंजूर किए जा चुके हैं और इनमें से 394 काम कर रहे हैं.
⏰️Budget 2023 Education: एकलव्य स्कूलों में होंगी 38 हजार से ज्यादा भर्तियां...शिक्षा के क्षेत्र में बजट की बड़ी बातें
⏰️12:15 PM (8 मिनट पहले)
बजट में बड़ा ऐलान, क्या सस्ता, क्या महंगा होगा?
- खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे
- इलेक्ट्रोनिक वाहन सस्ते होंगे
- विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी.
- देशी किचन चिमनी महंगी होगी
- कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस सस्ते होंगे.
- सिगरेट महंगी होगी
12:13 PM (10 मिनट पहले)
बजट में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सौगात
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी.
⏰12:10 PM
Budget 2023 LIVE Updates: पहली बार महिला सम्मान बचत पत्र की शुरुआत, जानें कितना जमा कर सकेंगी महिलाएं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना का ऐलान बजट में किया है। इस स्कीम के तहत महिलाएं दो साल दो लाख रुपये का निवेश कर सकेंगी। इस जमा पर टैक्स में छूट मिलेगी और 7.5 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। महिलाओं के लिए यह अपनी तरह की पहली स्कीम है।
Post a Comment