पुरानी पेंशन बहाली के लिए 11 को प्रदर्शन
लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के आह्वान पर कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की ओर से 11 अप्रैल को पूरे देश में धरना- प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इसके माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को पुरानी पेंशन आदि से संबंधित ज्ञापन भेजा जाएगा।
साथ ही मांगों के समर्थन में अगले आंदोलन की घोषणा की जाएगी। इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र व महामंत्री प्रेमचंद्र ने बताया कि देशभर में जिला मुख्यालयों पर धरना- प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन की बहाली, आउटसोर्सिंग / संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, आउटसोर्सिंग-संविदा पर भर्ती बंद करने, सरकारी संस्थाओं- कार्यालयों का निजीकरण बंद करने व राष्ट्रीय वेतन आयोग के गठन की मांग उठाई जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कर्मचारियों की मांगों पर बैठक करके सकारात्मक निर्णय लें। कर्मचारी शिक्षक मोर्चा उत्तर प्रदेश के महामंत्री शशि कुमार मिश्रा व अतुल मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में इसकी तैयारी कर ली गई है।
साथ ही मांगों के समर्थन में अगले आंदोलन की घोषणा की जाएगी। इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र व महामंत्री प्रेमचंद्र ने बताया कि देशभर में जिला मुख्यालयों पर धरना- प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन की बहाली, आउटसोर्सिंग / संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, आउटसोर्सिंग-संविदा पर भर्ती बंद करने, सरकारी संस्थाओं- कार्यालयों का निजीकरण बंद करने व राष्ट्रीय वेतन आयोग के गठन की मांग उठाई जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कर्मचारियों की मांगों पर बैठक करके सकारात्मक निर्णय लें। कर्मचारी शिक्षक मोर्चा उत्तर प्रदेश के महामंत्री शशि कुमार मिश्रा व अतुल मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में इसकी तैयारी कर ली गई है।
Post a Comment