सहूलियत:-:सीयूईटी इस वर्ष तीन पालियों में होगी 16/03/2023
नई दिल्ली,। विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) इस साल दो के बजाय तीन पालियों में होगी। साथ ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) के विलय की जानकारी दो वर्ष पहले दी जाएगी।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बुधवार को कहा कि इस वर्ष सीयूईटी-यूजी के अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत नहीं होगी। इस बार उम्मीदवार केवल परीक्षा की चिंता करें, न कि खामियों की। जगदीश कुमार ने कहा, वैकल्पिक योजना के तहत अतिरिक्त कंप्यूटर और परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है। इससे कोई समस्या आने पर विद्यार्थियों को उन परीक्षा केंद्रों पर स्थानांतरित किया जा सके और परीक्षा रद्द न की जाए। कुमार ने कहा कि सामान्य परिपाटी से हटते हुए इस साल तीन पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। एनटीए इस परीक्षा का आयोजन करती है।
सीयूईटी को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में विलय के सवाल पर कुमार ने कहा, यह निश्चित संभव हो सकता है। इसपर विस्तृत काम किया जा रहा है।
Post a Comment