विवि के 19 शिक्षकों का वेतन रोकने के पत्र से मचा बखेड़ा
लखनऊ। :डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विवि के 19 शिक्षकों के मार्च माह के वेतन रोके जाने के वायरल हुए आदेश से शनिवार को शिक्षकों में खलबली मच गई। यह आदेश सहायक कुल सचिव डॉ. अजिता सिंह के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। वायरल आदेश से विवि के शिक्षकों में खासी नाराजगी है। शनिवार को मूट कोर्ट प्रतियोगिता के समापन पर खानपान का समारोह था। जिसे टाल दिया।वायरल आदेश में 21 जून 2013 द्वारा सृजित शैक्षिक पदों की निरंतरता 28 फरवरी 2023 को खत्म हो चुकी है। इनकी निरंतरता आगे नहीं बढ़ी है। जिसके चलते 19 शिक्षकों का वेतन रोका जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि इससे पहले 15 साल की विवि में सेवा के दौरान कभी वेतन नहीं रोका गया है। निरंतरता काम प्रशासन का है। शिक्षक सोमवार से आन्दोलन करेंगे।
शिक्षकों के वेतन रोके जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। न ही इसका उन्हें पत्र मिला है।
प्रो. संजय सिंह, कार्य वाहक, कुलपति, लोहिया विधि विवि
Post a Comment