परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा के 2.20 लाख विद्यार्थी देंगे इम्तिहान
2.20 लाख विद्यार्थी देंगे इम्तिहान
शासन के मंशा के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर हर स्तर से तैयारी की जा रही है। इसके लिए सभी बीईओ को निर्देशित किया गया है। परीक्षा से दो दिन पहले सभी स्कूलों में प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करायी दी जाएंगी। -सत्येंद्र कुमार सिंह , बीएसए।
चंदौली, । शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा कराने का फरमान जारी कर दिया गया है। इसके तहत जिले के परिषदीय स्कूलों में 20 मार्च से वाषिक परीक्षा शुरू होगी। वहीं 24 मार्च को परीक्षा सम्पन्न करायी जाएगी। जबकि कापियों का मूल्यांकन कर 31 मार्च को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है। जनपद में कुल 1185 परिषदीय विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में 20 मार्च से दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न करायी जाएगी। प्रथम पाली सुबह साढ़े 9 बजे से 1130 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर में साढ़े 12 बजे से ढाई बजे तक होगी। इसमें कक्षा एक से आठ तक कुल 2 लाख 20 हजार 465 बच्चे शामिल होंगे। कक्षा एक में अध्ययनरत 26 हजार 607 बच्चों की मौखिक परीक्षा करायी जाएगी। वहीं कक्षा 2 से 8 तक में पठन-पाठन कर रहे कुल एक लाख 93 हजार 858 बच्चे परीक्षा देंगे। इसमें कक्षा 2 से 5 तक में एक लाख 30 हजार 348 बच्चों की मौखिक और लिखित परीक्षा करायी जाएगी। जबकि कक्षा 6 से 8 तक में अध्ययनरत 63 हजार 510 बच्चों की लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कार्यरत पांच हजार से ज्यादा शिक्षक लगे रहेंगे।
Post a Comment