Header Ads

स्कूलों के नये सत्र का आगाज 24 अप्रैल से,प्री नर्सरी व जूनियर की कक्षाएं शुरू होंगी


लखनऊ। :यूपी बोर्ड समेत दूसरे बोर्डों के अधिकांश स्कूलों का नया सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। बच्चों के स्वागत में स्कूलों ने तैयारियां की हैं। प्री नर्सरी और जूनियर के बच्चों की कक्षाएं संचालित होंगी। स्कूलों में पढ़ाई के साथ दाखिले भी लिये जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं के चलने की वजह से कई स्कूल कक्षा नौ से 12 की कक्षाएं अप्रैल में शुरू करेंगे।यूपी बोर्ड, सीबीएसई सीआईएससीई बोर्ड के स्कूलों ने प्री प्राइमरी व जूनियर स्कूलों की वार्षिक
परीक्षाएं फरवरी में ही करा दी थीं। स्कूलों ने परिक्षा परिणाम जारी नए सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अधिकांश स्कूल 24 से अप्रैल से नया सत्र शुरू कर रहे हैं। जबकि स्कूलों में अप्रैल से कक्षाएं शुरू होंगी। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष व सेंट जोसेफ स्कूल के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल का कहना है कि शुक्रवार से अधिकांश स्कूलों का नया सत्र शुरू हो रहा है। नए दाखिले के साथ ही कक्षाएं नियमित चलेंगी। नए सत्र का पढ़ाई एवं परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं