कायाकल्प योजना के अंतर्गत स्कूलों में 31 तक पूरा करा लें काम
आजमगढ़। कायाकल्प योजना के अंतर्गत स्कूलों में निर्धारित 19 पैरामीटर के अनुसार कार्य कराया जाए। स्कूलों में टाइलीकरण बाउंड्रीवाल, बालक व बालिका शौचालय, पानी की टंकी एवं नल आदि आवश्यक कार्यों को 31 मार्च तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराएं। उक्त निर्देश जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट
सभागार में नगर पालिका व नगर पंचायतों एवं डूडा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक में कही जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों के शौचालयों की कम से कम दो बार दिन में सफाई कराई जाए। उन्होने कहा कि सभी शौचालय क्रियाशील हों तथा प्रमुख स्थानों पर शौचालय के डायरेक्शन की मार्किंग दिवाल पर कराई जाय। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों की
सफाई, मूर्तियों की धुलाई तथा पोस्टर को हटवायें तथा दिवालों पर गुणवत्तायुक्त वाल राइटिंग एवं पेंटिंग कराई जाए। नगरीय क्षेत्रों के प्रमुख सड़कों की स्ट्रीट लाइट को तिरंगे रंग में लगाएं तथा प्रमुख स्थानों पर डस्टबिन रखवाएं। सड़कों एवं दिवारों पर स्वच्छता से संबंधित वाल राइटिंग एवं पेंटिंग कराई जाए। जबैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, डूडा अरविंद अधिकारी नगर पालिका रहे
Post a Comment