शिक्षकों से दूसरा काम लेने पर चार बीईओ को चेतावनी
प्रयागराज। विकास खंडों में शिक्षकों से लिपिकीय कार्य लेने पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने खंड शिक्षाधिकारी मऊआइमा ममता सरकार, कोरांव रिजवान अहमद, करछना अनिल कुमार त्रिपाठी, हंडिया प्रदीप कुमार सिंह को चेतावनी दी है। इन अफसरों को 23 मार्च को जारी चेतावनी में बीएसए ने लिखा है कि वेतन बिल एरियर, चयन/प्रोन्नत वेतनमान एवं एमडीएम जैसे कार्यों में अध्यापकों को लगाने की शिकायत मिली है।
यह शासन व विभाग के आदेशों की अवहेलना है और यह स्थिति किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि ये सभी कार्य तत्काल विकासखंड में कार्यरत पटल सहायक/सहायक लेखाकारों को आवंटित करते हुए बीएसए कार्यालय को सूचित करें। यदि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति पाई गई तो उसे अत्यंत गंभीर मामला मानते हुए बिना स्पष्टीकरण मांगे कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment