मिडडे मील खाकर छात्राएं पड़ीं बीमार
लखनऊ। मलिहाबाद के कनार गांव के प्राइमरी स्कूल में एमडीएम खाने से चार छात्राओं को उल्टी और पेट दर्द शुरू हो गया। शिक्षकों ने आनन-फानन में उन्हें मलिहाबाद समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।
शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में बच्चों को दोपहर में रोटी-सब्जी दी गई थी। इसे सभी बच्चों ने खाया था। छात्रा माही, गुल्फशा, राधिका, शिवानी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की। राधिका और शिवानी को कुछ देर बाद आराम मिल गया। बीएसए अरुण कुमार ने कहा कि जांच के आदेश दिए हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी से मामले की पूरी जानकारी मांगी है।
Post a Comment