Header Ads

तैयारी: इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती से खत्म होगा साक्षात्कार


प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता भर्ती से साक्षात्कार की व्यवस्था खत्म होगी। बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की भर्तियों के लिए गठित हो रहे उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के विधेयक में इसका प्रावधान करने की तैयारी है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर की जाती है। जबकि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता भर्ती लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होती है।

सूत्रों के अनुसार चूंकि राजकीय और एडेड कॉलेजों में प्रवक्ता के पद समान पे स्केल, समान ग्रेड पे और अराजपत्रित श्रेणी के हैं। ऐसे में कार्मिक अनुभाग की ओर से 31 अगस्त 2017 को जारी अधिसूचना के अनुसार एडेड कॉलेजों में भी प्रवक्ता भर्ती सिर्फ लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। 31 अगस्त 2017 की अधिसूचना के बाद ही राजकीय कॉलेजों की प्रवक्ता भर्ती में भी साक्षात्कार खत्म किया गया था। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन जनवरी 2023 को आयोग के माध्यम से भर्ती की घोषणा की थी। इससे पहले 27 दिसंबर 2019 को नये आयोग के प्रारूप में एडेड कॉलेजों की प्रवक्ता भर्ती में साक्षात्कार की व्यवस्था थी।

कोई टिप्पणी नहीं