Header Ads

स्कूल परिसर में निकला अजगर

संत कबीर नगर, धनघटा। परिषदीय विद्यालय लहरी सुअरहा परिसर में शनिवार को अजगर देखकर शिक्षक और विद्यार्थी भयभीत हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद शिक्षको ने सर्प को बाहर निकलवाया। सुरक्षित स्थान पर रखकर वन विभाग टीम के पहुंचने का इंतजार करने लगे। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए थे।


विद्यालय में पढ़ाई हो रही थी। उसी दौरान परिसर में अचानक अजगर को देखकर बच्चे और शिक्षक चौंक पड़े। प्रधानाध्यापक संजय भूषण ने इसकी जानकारी वन विभाग के अलावा बीईओ को दी। उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी लकड़ी के सहारे परिसर से सांप को हटाने में लग गए। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह सांप को बाहर निकलवाया। तब जाकर बच्चों का डर दूर हुआ। संवाद


primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

कोई टिप्पणी नहीं