अब स्कूलों में भी सिंगल स्टेज व्यवस्था से अनाज का उठान
ज्ञानपुर। परिषदीय स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों तक अब अनाज सिंगल स्टेज व्यवस्था से पहुंचेगा। अभी तक केवल निशुल्क अनाज का उठान ही इस व्यवस्था से होता था। इससे राजस्व की बचत होगी। जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 892 परिषदीय स्कूल व 1496 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। यहां एमडीएम के लिए कोटेदारों के यहां से राशन वितरण होता था। कोटेेदार खाद्य एवं रसद विभाग के एफसीआई गोदाम बभनौटी पहुंचकर परिषदीय स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के राशन का उठान करते थे।
इसके बाद राशन उठान के खर्चे का बिल विभाग को देते थे। इसके आधार पर विभाग कोटेदारों को भुगतान करता था, लेकिन अब यह व्यवस्था बंद करते हुए एमडीएम का राशन भी कोटेदारों की दुकानों तक सिंगल स्टेज व्यवस्था से पहुंचेगा। इससे खाद्य एवं रसद विभाग को राशन उठान के अतिरिक्त खर्च का वहन नहीं करना पड़ेगा। डिप्टी आरएमओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि खाद्य एवं रसद आयुक्त सौरभ बाबू के दिशा-निर्देश पर अमल शुरू कर दिया गया है। अब 892 परिषदीय विद्यालय के दो लाख और 1496 आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत डेढ़ लाख लाभार्थियों का अनाज सिंगल स्टेज व्यवस्था से मिलेगा। इससे हर महीनों लाखों रुपये राजस्व की बचत होगी।
Post a Comment