प्राइमरी स्कूलों में सभी को नहीं मिलेगा रिपोर्ट कार्ड
*लखनऊ*-। प्राइमरी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की परीक्षाएं हो गईं। शनिवार से कापियों का मूल्यांकन शुरू हो गया। सभी स्कूल 31 मार्च को हर हाल में परीक्षा परिणाम जारी करेंगे।
शिक्षक बच्चों को परीक्षा परिणाम व अंकों की जानकारी तो दें देंगे, लेकिन रिपोर्ट कार्ड नहीं दे पाएंगे। क्योंकि पिछले सत्र की तरह इस साल भी अभी तक स्कूलों को रिपोर्ट कार्ड नहीं मिले हैं। न ही विभाग की ओर से अभी तक कोई जानकारी दी गई है। बीएसए अरुण कुमार का कहना है कि प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों उसी स्कूल में पढ़ते हैं। लिहाजा रिपोर्ट कार्ड की जरूरत नहीं होती है। जो बच्चे दूसरे स्कूल में दाखिला लेंगे। उन्हें रिपोर्ट कार्ड मुहैया कराए जाएंगे।
Post a Comment