प्रशिक्षण में सब्जी बनाने के लिए आए गोभी व टमाटर में मिले कीड़े, जताया आक्रोश
इटवा। स्थानीय कस्बे से सटें प्राथमिक विद्यालय पुरैना में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या पर आयोजित प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। प्रशिक्षण के पहले दिन सोमवार को सब्जी बनाने के लिए आए गोभी व टमाटर में कीड़े मिलने से शिक्षकों ने आक्रोश जताया।
शिक्षकों ने अधिकारियों से भोजन की गुणवत्ता सुधारने की मांग की। क्षेत्र के पुरैना प्राथमिक विद्यालय में दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शुरू हुआ है। बताया जा रहा है कि गोभी व टमाटर में कीड़े मिलने पर शिक्षकों ने प्रशिक्षण सत्र का बहिष्कार करने की चेतावनी दे दी, जिससे अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।
उन्होंने तत्काल भोजन व्यवस्था में लगे जिम्मेदारों से क्वालिटी सुधारने को कहा।
इस संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पंकज त्रिपाठी ने बताया कि 13 से 18 मार्च तक छह बैच का प्रशिक्षण होना है। इसमें एक साथ दो बैच के शिक्षक एक साथ दो दिवसीय प्रशिक्षण सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक प्राप्त करेंगे।
इसमें दोनों बैच के 100 शिक्षकों के लिए चाय, पानी व भोजन की व्यवस्था की जानी है। शिक्षक नेता करुणेशमौर्य, हरिश्चन्द्र, इंद्रमणि त्रिपाठी, राम रतन यादव, मोहम्मद इमरान ने प्रशिक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता सुधारने की चेतावनी दी है।
Post a Comment