जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक S बात पहुंचाने में लगे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी
लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती के मामले में 68 सौ शिक्षकों की चयन सूची रद्द किए जाने के बाद अभ्यर्थी दोबारा आंदोलन कर रहे हैं। अब वे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने उन्हें चयनित किया है। इसलिए सरकार उन्हें नियुक्ति दे। यही वजह है कि वे ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख आदि के माध्यम से सरकार पत्र भेजवा रहे हैं। अभ्यर्थी 27 मार्च को फिर लखनऊ में डेरा डालने की तैयारी में हैं। उधर, शिक्षामित्र अपनी समस्याओं के संबंध में 23 से 30 मार्च तक हर जिले में भाजपा जिलाध्यक्षों को ज्ञापन देंगे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे
Post a Comment