Header Ads

सीबीएसई: 10वीं व 12वीं में होंगे अधिक बहुविकल्पीय प्रश्न



नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में अब योग्यता आधारित अधिक बहु-विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, लघु व दीर्घ प्रश्नों के पूर्णांक कम होंगे। बोर्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों के आधार पर यह बदलाव किए हैं। नई व्यवस्था अगले साल से नौवीं दसवीं व 11वीं-12वीं की परीक्षाओं पर लागू होगी।

■ 10वीं में योग्यता आधारित बहु-विकल्पीय प्रश्नों का वेटेज 50 फीसदी व 12वीं में 40 फीसदी होगा। दसवीं में लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का वेटेज 30 फीसदी, वस्तुनिष्ठ का 20% होगा। 12वीं में वस्तुनिष्ठ 20% वेटेज के साथ बहु- विकल्पीय होंगे। लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का वेटेज 40% होगा।

कोई टिप्पणी नहीं