12 साल में भी बंद नहीं हो सके फर्जी स्कूल
प्रयागराज। प्रदेश में जुलाई 2011 में आरटीई लागू होने के लगभग 12 साल बाद भी फर्जी स्कूल बंद नहीं किए जा सके हैं। हर साल नया सत्र शुरू होने पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी फर्जी स्कूल बंद करवाने को अभियान चलाते हैं। उसके बावजूद मानक पूरा न करने वाले स्कूल धड़ल्ले से संचालित हैं। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर विकासखंडों में बिना मान्यता के संचालित विद्यालय को बंद कराते हुई इसकी सूचना जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बीएसए ने साफ किया है कि कोई व्यक्ति जो बिना मान्यता के विद्यालय चलाता है तो दंड का भागीदार है। ऐसे लोगों पर एक लाख रुपये तक जुर्माना लग सकता है। यदि नियम का उल्लंघन जारी रहता है तो प्रत्येक दिन के लिए दस हजार रुपये अर्थदंड के रूप में वसूल जाएगा।
Post a Comment